
Strike non executive employee delhi metro: नई दिल्ली की lifeline बन चुकी metro सेवा 30 जून से ठप्प हो सकती है. दरअसल, वेतन वृद्धि समेत 10 मार्गो को लेकर दिल्ली metro के लगभग 900 non-executive कर्मचारी 29 जून से अनिश्चितकाल तक भूख हड़ताल करने वाले हैं.
कर्मचारियों की भूख हड़ताल के कारण 30 जून से metro सेवाएं ठप्प होने की बात कही जा रही है. कर्मचारियों ने धमकी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है वह अपनी हड़ताल जारी रखेंगे.
Strike non executive employee delhi metro
ये कर्मचारी करेंगे हड़ताल
DMRC प्रबंधन के सामने कर्मचारियों ने Train Operators, Technician, Operation Staff, Station Controller, Maintenance Staff आदि कर्मचारी शामिल हैं. जाहिर सी बात है जब metro के इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारी हड़ताल करेंगे तो संचालन पर अन्य कामों पर इसका असर दिखना तय है.
डीएमआरसी प्रबंधन आज करेगा बैठक
कर्मचारी हड़ताल ना करे इसके लिए DMRC प्रबंधन लगातार कोशिशें कर रहा है. DMRC managment इन non-executive Staff के साथ आज एक बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि इस बैठक में कर्मचारी, प्रबंधन के सामने अपनी मांगे रखेंगे, अगर यह वार्ता सफल होती है तो यह हड़ताल खत्म हो सकती है.
पहले भी दे चुके हैं हड़ताल की धमकी
बता दें कि इससे पहले भी metro के non-executive कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी.
हड़ताल शुरू होने के कुछ घंटों पहले ही DMRC प्रबंधन से बात बनने के कारण यह cancel हो गई थी. जिसके कारण metro की सेवाओं पर असर नहीं पड़ा था. यह हड़ताल रद्द होने के बाद से ही कर्मचारी, प्रबंधन पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहे हैं.
टीम इंडिया के ये 5 दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेलंगे 2019 का विश्व कप,नाम सुन रह जायेंगे हक्के बक्के …