
Kapil Sharma Career Sunil Grover: TV के popular standup comedians और अब Bollywood Actor Kapil Sharma के सितारे गर्दिश में ही चल रहे हैं! पिछले एक साल से उनकी जिंदगी में जो तूफान आया है! वो थमने का नाम ही नहीं ले रहा! जो इंसान हर हफ्ते पूरी दुनिया को हंसाता था! आज वो depression से घिरकर दिन-रात आंसू बहा रहा है! सभी जानते हैं कि Kapil Sharma के दुनियाभर में लाखों-करोड़ो फैंस हैं!
Kapil Sharma Career Sunil Grover
सुनील ग्रोवर और कपिल का विवाद
पिछले साल Kapil Sharma और सुनील ग्रोवर के बीच airplane में किसी बात पर बहस हो गई थी! Report के अनुसार Kapil ने Sunil को अपशब्द बोलकर हाथ उठा दिया था!
इस वजह से Sunil ने Kapil का Show छोड़ दिया और इसके बाद लोगों ने Kapil Sharma की बहुत आलोचना की! Media Reports के मुताबिक झगड़े के समय कपिल ने शराब पी हुई थी!
डिप्रेशन में पीने लगे शराब
फिल्म Flop होना, शो बंद होना और सभी दोस्तों ने उनका साथ छोड़ दिया! जिसकी वजह से Kapil Sharma दिन-रात शराब पीने लगे! कपिल की तबियत बहुत खराब हो गई और कई बार तो वे बेहोश भी हुए! Doctors के मुताबिक वे एक बार फिर depression के शिकार हो चुके हैं! इसकी वजह से Kapil Sharma दिन रात शराब के नशे में डूब से गए!
गर्लफ्रेंड के चक्कर में कपिल का हुआ ये हाल
Kapil Sharma अपनी दोस्त गिन्नी चतरथ के प्यार में पूरी तरह से गिरफ्त हैं! मगर कुछ समय पहले ही उनके Breakup की खबरों ने तूल बांध दिया! फिर वे अलग हो गए और इसके पीछे की वजह Kapil की नाकामयाबी बताया जा रहा है! कपिल का Career खराब करने वाली उनकी Girlfriend तो माना जाता है! क्योंकि ऐसी खबरें थीं कि कपिल ने अपना सारा समय उनके साथ बिताने लगे और उनका Career चौपट हो गया! अब इसके पीछे कितना सच है ये तो Kapil Sharma ही जाने!
पूरे सीजन एक कॉन्सेप्ट पर शो चलाना
जब से Kapil Sharma का शो शुरु हुआ है तब से उनका Show एक ही concept पर चलता आ रहा है! इस Show में कुछ भी बदलाव नहीं आया! उस Show में एक ही तरह से काम हो रहा है जिससे दर्शक बोर होते जा रहे थे!
हरभजन सिंह का देश की राजनीति को तमाचा, हिंदू-मुस्लिम बयान पर कह दी ये बड़ी बात..