
Cricket harbhajan singh celebrating birthday: हरभजन सिंह आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. 3 जुलाई 1980 को जालंधर (punjab) में सिख परिवार में जन्मे हरभजन सिंह 5 बहनों के बीच इकलौते भाई हैं. भज्जी के जन्मदिन पर हम आपको बता रहे हैं.
Cricket harbhajan singh celebrating birthday
हरभजन को लगता था कि ट्रक ड्राइवर भी बन जाएं
बचपन में truck driver बनना चाहते थे. दरअसल, हरभजन काफी गरीब घर से थे. उनके पास cricket खेलने के लिए जूते तक नहीं थे. वो दौर था, जब हरभजन को लगता था.
कि truck driver भी बन जाएं, तो परिवार की मदद हो जाएगी. punjab में वैसे भी कनाडा जाने का रिवाज रहा है. हरभजन कहते भी हैं कि cricketer नहीं होते, तो शायद canada में truck चला रहे होते.
हरभजन सिंह को भज्जी निकनेम नयन मोंगिया ने दिया
साल 2000 में पिता की मौत के बाद हरभजन सिंह परिवार के मुखिया हैं. इसके बाद उन्होंने अपनी 3 बहनों की shadi की. हरभजन सिंह को भज्जी nickname Nayan Mongia ने दिया. team india के इस turbaneator को आलू के परांठे बेहद पसंद हैं.
भज्जी बल्लेबाज़ बनना चाहते थे
हरभजन सिंह का lucky number 3 है. वह team india, Mumbai Indians and Chennai Super Kings के लिए इस number की जर्सी पहन कर खेले हैं. भज्जी बल्लेबाज़ बनना चाहते थे, लेकिन coach की सलाह ने उन्हें भारत का कामयाब spinner बना दिया.
वह test हैट-trick लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ हैं. श्रीलंका में सबसे अधिक 79 विकेट (48 मैच) लेने वाले विदेशी गेंदबाज़ हैं.
वर्ल्ड कप विजयी भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं
हरभजन सिंह ने एक calendar वर्ष में सबसे अधिक 102 (40 मैच) लिए हैं. ऐसा उन्होंने 2002 में किया था. हरभजन सिंह 2007 T20 World Cup और 2011 ODI World Cup विजयी भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं.
वह punjab police में DSP हैं. पंजाब सरकार ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद यह सम्मान दिया था.
लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़
साल 2003 में Arjuna Award और 2009 में Padma Shri सम्मान पाने वाले हरभजन सिंह बतौर 8 नंबर बल्लेबाज़ test cricket में लगातार 2 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं. ऐसा उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2010 में घरेलू series में किया था.
सरेआम लूट लिया गया सेना के जवानो को, सेना के सैनिक नहीं सुरक्षित तो हमारी क्या औकात …